उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में सेना भर्ती रैली शुरू, पहले दिन पटियाली के युवाओं ने लगाई दौड़ - आगरा में सेना भर्ती रैली

आगरा में सेना भर्ती रैली शुरू हो गई है. पहले दिन भर्ती में कासगंज जिले की पटियाली तहसील के युवाओं ने रेस लगाई. यह भर्ती आगरा-दिल्ली हाईवे पर कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड में चल रही है.

आगरा सेना भर्ती रैली
आगरा सेना भर्ती रैली

By

Published : Feb 15, 2021, 6:25 PM IST

आगराः जिले में सोमवार से सेना भर्ती रैली शुरू हो गई. यह 8 मार्च तक चलेगी. आगरा-दिल्ली हाईवे पर कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज को भर्ती केंद्र बनाया गया है. सेना भर्ती रैली में आगरा और अलीगढ़ मंडल के छह जिलों के करीब 1 लाख 12 हजार युवा शामिल होंगे.

आगरा में सेना भर्ती रैली शुरू.

पटियाली के युवाओं ने लगाई रेस
पहले दिन कासगंज जिले की पटियाली तहलील के युवाओं ने रेस लगाई. मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने बताया कि, सेना की भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष है. होनहार युवा आगे आएं. सेना आपका इंतजार कर रही है. इसके साथ ही आगे आने वाले हर युवा से अपील है कि, कोविड-19 की जांच का निगेटिव सर्टिफिकेट साथ जरूर लेकर आएं.

2019 में इस भर्ती के लिए हुआ था आवेदन
मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने बताया कि, सेना की भर्ती रैली के लिए 2019 में रजिस्ट्रेशन किया गया था, जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. उन्हें अब प्रवेश पत्र जारी किया गया है. पहले यह भर्ती फरवरी 2020 में होनी थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से इस भर्ती को अब कराया जा रहा है.

कोविड-19 गाइडलाइन का हो रहा पालन
मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने बताया कि, आगरा सेना भर्ती रैली से पहले भी लखनऊ और उत्तराखंड में जितनी भी भर्ती हुई हैं. वहां कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराया गया है. यहां भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. सभी अभ्यर्थियों को मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर साथ रखना होगा. इसके साथ ही भर्ती में शामिल होने वाले हर अभ्यर्थी को कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट साथ लेकर आना है.

इन जिलों अभ्यर्ती होंगे शामिल
मेजर जनरल ने बताया कि, आगरा सेना भर्ती दफ्तर से इस भर्ती में 1 लाख 12 हजार युवाओं को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. इसमें कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ़, आगरा और मथुरा जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे. यहां पर भारतीय सेना के लिए जीडी सैनिक, ट्रेडमैन, क्लर्क/स्टोर कीपर एवं टेक्निकल पदों पर भर्ती प्रक्रिया हो रही है.

मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने बताया कि, यह भर्ती रैली बहुत ही पारदर्शी और निष्पक्षता से की जा रही है. यहां सीसीटीवी लगाए गए हैं. हर गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो रही है. इसके साथ ही हमारी आर्मी की इंटेलिजेंस भी यहां एक्टिव है, जो हर उस व्यक्ति पर नजर रखे हुए है. जो, युवाओं को धोखे में रखकर सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करते हैं. लोगों से अपील है कि, सेना की गति बहुत ही पारदर्शी होती है. किसी के साथ पक्षपात नहीं किया जाता है. इसलिए मेहनत करें सेना आपका इंतजार कर रही है.

तहसील वाइज भर्ती डेट

  • 15 फरवरी, पटियाली, कासगंज
  • 15 फरवरी, कासगंज, कासगंज
  • 16 फरवरी, सहावर, कासगंज
  • 16 फरवरी, सासनी, हाथरस
  • 16 फरवरी, सिकंदराराऊ, हाथरस
  • 17 फरवरी, सादाबाद, हाथरस
  • 18 फरवरी, हाथरस, हाथरस
  • 18 फरवरी, जसराना, फीरोजाबाद
  • 19 फरवरी, शिकोहाबाद, फीरोजाबाद
  • 20 फरवरी, फीरोजाबाद, फीरोजाबाद
  • 20 फरवरी, टूंडला, फीरोजाबाद
  • 21 फरवरी, इगलास, अलीगढ़
  • 22 फरवरी, कोल, अलीगढ़
  • 23 फरवरी, खैर, अलीगढ
  • 24 फरवरी, गभाना, अलीगढ़
  • 25 फरवरी, अतरौली, अलीगढ़
  • 26 फरवरी, एत्मादपुर, आगरा
  • 26 फरवरी, गोवर्धन, मथुरा
  • 27 फरवरी, मांट, मथुरा
  • 28 फरवरी, छाता, मथुरा
  • 1 मार्च, मथुरा, मथुरा
  • 2 मार्च, महावन, मथुरा
  • 3 मार्च, खेरागढ़, आगरा
  • 3 मार्च, बाह, आगरा
  • 4 मार्च, फतेहबाद, आगरा
  • 5 मार्च, सदर, आगरा
  • 6 मार्च, किरावली, आगरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details