उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, तलाश जारी - आगरा न्यूज

आगरा जिले के बसई अरेला थाना क्षेत्र से दिल्ली जा रहा एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. परिजनों ने कई जगह खोजबीन की मगर युवक का कोई पता नहीं चल सका. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बसई अरेला थाना क्षेत्र
बसई अरेला थाना क्षेत्र

By

Published : Jan 28, 2021, 6:30 AM IST

आगरा:जिले के बसई अरेला थाना क्षेत्र से दिल्ली जा रहा एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. परिजनों ने कई जगह खोजबीन की मगर उसका कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताई है.


बसई अरेला थाना क्षेत्र के गांव नगला भरी बाखर निवासी यशपाल सिंह (33) दिल्ली के नेहरू विहार में रहकर नौकरी करता था, जहां उसके अन्य परिजन भी रहते हैं. परिजनों के मुताबिक यशपाल 18 जनवरी को गांव नगला भरी बाखर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. 21 जनवरी तक युवक से फोन पर परिजनों की बात हुई है. उसके बाद युवक का अचानक फोन स्विच ऑफ हो गया. कई बार परिजनों के फोन लगाने के बावजूद भी फोन स्विच ऑफ मिला. वहीं युवक दिल्ली निवास स्थान पर भी नहीं पहुंचा, जिस पर परिजनों को चिंता हुई.

परिजनों ने युवक के बारे में रिश्तेदारी और कई जगह पता किया. युवक का कोई पता नहीं चल सका, जिस पर परिजन दिल्ली रवाना हुए और युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए दिल्ली के दयालपुर थाने में पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है. परिजनों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details