आगरा: आगरा के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के ग्राम बाज का पुरा में जमीन विवाद मामले में दबंगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के दौरान युवक खेत से घर की ओर लौट रहा था, तभी दबंगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत हो गई. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, पोस्टमार्टम के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी को टीम गठित की है. जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र सोरन सिंह उम्र करीब 32 वर्ष निवासी बाज का पुरा थाना मंसुखपुरा का गांव के ही राजपाल सिंह और उसके परिवारिजनों से जमीन विवाद को लेकर पूर्व से विवाद चला रहा था.
कई बार छोटे-मोटे दोनों पक्षों में झगड़ा भी हो चुके थे. परिजनों के मुताबिक दबंगों ने ओमप्रकाश के नलकूप से कुछ दिन पूर्व विद्युत केबल चोरी की थी. जिसे लेकर युवक और उसके पिता सोरन सिंह ने उक्त दबंगों के खिलाफ थाने में शिकायत कर मामले से अवगत कराया था. शिकायत से बौखलाए दबंगों ने बुजुर्ग सोरन सिंह को केवल चोरी और जमीन विवाद को लेकर धमकी दी थी. आरोप है कि मंगलवार की देर शाम युवक ओमप्रकाश अपने खेत से घर लौट रहा था, तभी लौटते समय रास्ते में घात लगाए बैठे दबंग आकाश पुत्र राजपाल, अमरीश पुत्र विजय सिंह, रामकिशोर पुत्र अतर सिंह, सौरभ पुत्र रामबरन, ऋषि पुत्र हाकिम सिंह, नंदू पुत्र रामवीर सिंह ने घेराबंदी कर युवक से गाली गलौज करते हुए पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया.