आगराःजनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुताहरी के उपग्राम रामनगर में कुरीतियों को दूर करने के लिए ग्रामीणों की पंचायत हुई. इसमें मृत्यु भोज, दहेज बंदी, सहित कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की. पंचायत के दौरान युवाओं ने शराब छोड़ने की शपथ ली.
युवाओं ने ली शराब छोड़ने की शपथ
श्री हरि गिरि महाराज मोरोली धाम धौलपुर राजस्थान के नेतृत्व में कुरीतियों को दूर करने के लिए ग्रामीणों की पंचायत का आयोजन हुआ. इसमें गांव के लोग उपस्थित हुए. पंचायत में समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए चर्चा हुई. कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी भगवान गुर्जर, योगेंद्र सिंह गुर्जर, अशोक वर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियां दहेज बंदी, मृत्यु भोज बंदी, शराबबंदी, फिजूलखर्ची बंद करनी होगी.
उच्च शिक्षा पर देना होगा महत्व
समाज को अच्छे कार्य करने के लिए आगे आना होगा. सभी को समझना होगा ताकि पीढ़ी आगे अच्छे रास्ते पर बढ़ सके. युवाओं में उच्च शिक्षा पर महत्व देकर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया जाए. गांव-गांव की जा रही सामाजिक कार्यक्रम पंचायत में लोगों एवं युवाओं का समर्थन मिलता जा रहा है. वहीं पंचायत में 10 से अधिक युवाओं ने शराब छोड़कर भविष्य में शराब नहीं पीने एवं नशा नहीं करने की शपथ ली.