उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुरीतियों को दूर करने के लिए पंचायत, युवाओं ने लिया ये फैसला... - आगरा न्यूज

आगरा के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में कुरीतियों को दूर करने के लिए पंचायत हुई. ग्रामीणों ने इस पंचायत में मृत्यु भोज, दहेज बंदी, सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. वहीं पंचायत के दौरान युवाओं ने शराब छोड़ने की शपथ ली.

आगरा पंचायत.
आगरा पंचायत.

By

Published : Feb 9, 2021, 3:57 PM IST

आगराःजनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुताहरी के उपग्राम रामनगर में कुरीतियों को दूर करने के लिए ग्रामीणों की पंचायत हुई. इसमें मृत्यु भोज, दहेज बंदी, सहित कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की. पंचायत के दौरान युवाओं ने शराब छोड़ने की शपथ ली.

युवाओं ने ली शराब छोड़ने की शपथ

श्री हरि गिरि महाराज मोरोली धाम धौलपुर राजस्थान के नेतृत्व में कुरीतियों को दूर करने के लिए ग्रामीणों की पंचायत का आयोजन हुआ. इसमें गांव के लोग उपस्थित हुए. पंचायत में समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए चर्चा हुई. कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी भगवान गुर्जर, योगेंद्र सिंह गुर्जर, अशोक वर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियां दहेज बंदी, मृत्यु भोज बंदी, शराबबंदी, फिजूलखर्ची बंद करनी होगी.

उच्च शिक्षा पर देना होगा महत्व

समाज को अच्छे कार्य करने के लिए आगे आना होगा. सभी को समझना होगा ताकि पीढ़ी आगे अच्छे रास्ते पर बढ़ सके. युवाओं में उच्च शिक्षा पर महत्व देकर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया जाए. गांव-गांव की जा रही सामाजिक कार्यक्रम पंचायत में लोगों एवं युवाओं का समर्थन मिलता जा रहा है. वहीं पंचायत में 10 से अधिक युवाओं ने शराब छोड़कर भविष्य में शराब नहीं पीने एवं नशा नहीं करने की शपथ ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details