उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में दिन-दहाड़े युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या - जांच में जुटी आगरा पुलिस

यूपी के आगरा में एक युवक की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हत्या करने वालों में से एक आरोपी मृतक का दोस्त भी था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

परिजनों में पसरा मातम.
परिजनों में पसरा मातम.

By

Published : Nov 14, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 12:10 AM IST

आगराःथाना छत्ता के जीवनी मंडी क्षेत्र में शनिवार दोपहर को दीवाली के दिन 19 साल के एक युवक को तीन युवकों ने घेर कर उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. क्षेत्राधिकारी छत्ता ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

हत्या करने वालों में से एक आरोपी मृतक का दोस्त भी था

चाकू से गोदकर की हत्या
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीवनी मंडी क्षेत्र के रहने वाले विशाल (19) का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते विशाल के एक मित्र सागर और उसके दो भाई कृष्णा और आकाश ने गधापाड़ा स्थित मस्ता की बगीची सब्जी मंडी में विशाल को घेर लिया और चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी. दिनदहाड़े युवक की निर्मम तरीके से हत्या होने पर क्षेत्र में दहशत फैल गई है.

प्रेम प्रसंग बताया हत्या का कारण
क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि दिलीप विशाल का मित्र है. बहुत समय से विशाल का सोनाली नाम की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर कई दिनों से विशाल की उसके दोस्त सागर और उसके दो भाई आकाश और कृष्णा से लड़ाई चल रही थी, जिसमें शनिवार को मौका पाकर तीनों आरोपी भाइयों ने उसे घेर लिया और चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी.

तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी छत्ता राजीव कुमार सिंह ने बताया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था जहां से युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है और अब युवक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है एवं परिवारी जनों से तहरीर मिलने के उपरांत आरोपियों को गिरफ्त में ले उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 15, 2020, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details