आगराःजनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना बसई अरेला पुलिस के अनुसार गांव अरनोटा अनुज कटारा (22) ने शुक्रवार की शाम पुलिस चौकी के पीछे स्थित अपने नलकूप के कमरे में गृह कलह के चलते फांसी लगा ली. जबकि परिजनों के मुताबिक घर में किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था. ग्रामीणों के मुताबिक अनुज दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की प्राइवेट नौकरी कर रहा था. दो माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी.
यह भी पढ़ें-गौकशी मामले में वांछित 25 हजार का इनामी तमंचे के साथ गिरफ्तार