आगरा: जनपद के थाना एत्माउद्दौला के शम्भू नगर में रहने वाले मोहन सिंह के लड़के योगेश का रिश्ता गौतमनगर में रहने वाली दिनेश चंद की बेटी रिया से करीब छह महीने पहले तय हुआ था. 4 मई को शादी की तारीख भी तय हो गई, लेकिन शादी का जैसे ही समय नजदीक आया तो देश में कोरोना जैसी महामारी फैल गई और लॉकडाउन लागू कर दिया गया.
शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान. जब लॉकडाउन खुलने के आसार कम दिखाई दिए तो दोनों पक्षों ने शादी को टालने की बात कही, लेकिन दूल्हा लॉकडाउन में ही शादी करने की जिद पर अड़ गया, जिसके बाद यह शादी हो सकी. सोमवार की शाम दूल्हा केवल अपने पिता और भाई के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया.
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम न टूटे, इस बात को ध्यान में रखते हुए शादी की सभी रस्में पूरी की गईं. दूल्हा और दुल्हन के मुंह पर मास्क बंधा हुआ था तो वहीं पंडित जी ने भी मुंह पर मास्क बांधे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सात फेरों की रस्म और वरमाला का कार्यक्रम पूरा कराया, जिसके बाद योगेश और रिया एक-दूसरे के हम सफर बन गए. शादी के बाद दुल्हन को बाइक पर लेकर दूल्हा घर वापस आया.
योगेश और रिया ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने का भी काम किया है. योगेश और रिया की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.