आगराःजिले के थाना पिनाहट क्षेत्र में पिनाहट-भदरौली मार्ग पर दौलतपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार इको कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें मौके पर ही बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक युवक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
ये है पूरा घटनाक्रम
आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र में पिनाहट भदरौली मार्ग पर शनिवार को एक तेज रफ्तार इको कार जा रही था. इसी दौरान जानकारी के अनुसार पवन (25 वर्ष) पुत्र माधौ सिंह निवासी कूमपुरा थाना शमशाबाद अपने साथी संजू उम्र करीब (15) निवासी अर्जुनपुरा के साथ शनिवार देर शाम को बाइक द्वारा कस्बा पिनाहट बाजार से अर्जुनपुरा अपनी बहन के यहां जा रहा था. भदरोली की तरफ से तेजगति से आ रही ईको कार ने बाइक सवारों को चपेट में लेकर सामने से टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक और इको गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया एकत्रित ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची. पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पिनाहट केंद्र पिनाहट में इलाज को भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल संजू को आगरा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतक पवन के जीजा भूरी सिह निवासी अर्जुनपुरा ने बताया कि करीब एक माह से पवन उनके यहां ही रह रहा था. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.