उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: रोटावेटर में फंसकर किशोर की मौत - आगरा समाचार

आगरा में एक बड़ा हादसा हो गया. खेत में काम कर रहा एक किशोर रोटावेटर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने किशोर के शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

youth died in accident
आगरा पुलिस.

By

Published : Nov 8, 2020, 2:10 PM IST

आगरा : जिले में शनिवार को कागारोल थाना क्षेत्र के गांव में खेत पर काम कर रहे किशोर की रोटावेटर में पैर फंस जाने से मौत हो गई. घटना टिकरी गांव की है. किशोर के चाचा उदयवीर सिंह चाहर ने बताया कि वो और उनका भतीजा अभिषेक चाहर खेत जोत रहे थे. खेत में चल रहे रोटावेटर पर अभिषेक उर्फ गिलोलो पीछे से चढ़ने की कोशिश कर था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलते ही अभिषेक अचानक रोटावेटर की चपेट में आ गया.

मृतक के चाचा ने बताया कि घटना के समय जैसे ही चिल्लाने की आवाज आई वह ट्रैक्टर बंद कर दौड़कर किशोर के पास पंहुचे. लेकिन तबतक रोटावेटर के नीचे आने से अभिषेक की मौत हो चुकी थी. अभिषेक की मौत की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा छा गया और उसके घर में कोहराम मच गया. इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details