उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - करंट लगने से युवक की मौत

आगरा के थाना चित्राहाट क्षेत्र के गांव कचौरा घाट में विद्युत तार ठीक करते समय युवक की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

करंट लगने से युवक की मौत
करंट लगने से युवक की मौत

By

Published : Feb 3, 2021, 8:39 AM IST

आगरा :जिले के थाना चित्राहाट क्षेत्र के गांव कचौरा घाट में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. घटना उस वक्त घटी जब युवक अपने घर में विद्युत तार ठीक कर रहा था. आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

करंट लगने से युवक की मौत

जानकारी के अनुसार थाना चित्राहाट क्षेत्र के गांव कचौरा घाट निवासी जयदीप (24) मंगलवार दोपहर के समय अपने घर में विद्युत तार ठीक कर रहा था. विद्युत तार ठीक करते समय अचानक युवक को करंट लग गया. करंट लगने से युवक जमीन पर गिर पड़ा. चीख-पुकार सुनकर परिजन एकत्रित हो गए. लोग तत्काल युवक को निजी वाहन से इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों की माने तो युवक जयदीप की शादी का रिश्ता कुछ दिनों पहले तय हुआ था. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details