आगरा: जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत नयेपुरा गांव के पास सोमवार रात में खेत पर मूंग की रखवाली करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार अंकित पुत्र बच्ची लाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी नयेपुरा थाना जैतपुर सोमवार देर रात रेलवे लाइन किनारे अपने खेत पर मूंग की फसल की रखवाली करने गया था. मंगलवार सुबह आगरा इटावा रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव कटा हुआ मिला है. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर रेलवे की जीआरपी पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी.