आगराःउत्तर प्रदेश आगरा जिले की विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र के गांव नगला बरी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव गांव में छोड़ने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एत्मादपुर के गांव नगला में ओमवीर सिंह निवासी नगला बरी की बीती रात करीब 9 बजे तबीयत बिगड़ गई थी. स्वजन आनन-फानन में ओमवीर को टुंडला जनपद फिरोजाबाद स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था. ओमवीर की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया गंभीर आरोप - एफएच मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद
आगरा विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र के गांव नगला बरी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. मृत युवक के परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह भी पढ़ें- Income Tax Raid: चौथे दिन भी जारी पीयूष जैन के घर छापेमारी, दीवारों और तहखानों से निकल रहा धन
वहीं सुबह ओमवीर सिंह के छोटे भाई श्यामवीर सिंह ने 112 पुलिस को सूचना दी कि उनके भाई की ससुरालीजनों ने हत्या कर दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद भाई के ससुरालीजन शव को बीती देर रात गांव में छोड़ कर चले गए हैं. मामले में आगरा बरहन थानाध्यक्ष शेर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप