आगराः जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के में सड़क किनारे लगे विद्युत पोल के पास कूड़ा डालने के दौरान एक युवक को करंट लग गया. करंग लगने से युवक झुलस गया, इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मामला थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव पडुआपुरा का है. गांव के 39 वर्षीय विशंभर सिंह शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे पशुओं का कूड़ा फेंकने गया था. इस दौरान युवक का तसला सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से लग गया. जिससे विद्युत पोल में दौड़ रहे करंट से युवक को करंट लग गया. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने युवक को विद्युत पोल से हटाया. लेकिन तब तक विशंभर गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों ने बेहोशी की अवस्था में उसे इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया. आगरा अस्पताल पहुंचने पर उपचार के दौरान चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.