उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 29, 2022, 8:31 PM IST

ETV Bharat / state

विद्युत पोल से युवक को लगा करंट, उपचार के दौरान मौत

आगरा में विद्युत पोल से युवक को करंट लग गया. करंट लगने से झुलसे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

etv bharat
आगरा विद्युत पोल में करंट लगने से एक युवक की मौत

आगराः जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के में सड़क किनारे लगे विद्युत पोल के पास कूड़ा डालने के दौरान एक युवक को करंट लग गया. करंग लगने से युवक झुलस गया, इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, मामला थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव पडुआपुरा का है. गांव के 39 वर्षीय विशंभर सिंह शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे पशुओं का कूड़ा फेंकने गया था. इस दौरान युवक का तसला सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से लग गया. जिससे विद्युत पोल में दौड़ रहे करंट से युवक को करंट लग गया. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने युवक को विद्युत पोल से हटाया. लेकिन तब तक विशंभर गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों ने बेहोशी की अवस्था में उसे इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया. आगरा अस्पताल पहुंचने पर उपचार के दौरान चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार का कहना है कि लाइनमैन और स्टाफ द्वारा हमने जानकारी करवाई है. लेकिन विद्युत पोल में कोई करंट की सूचना नहीं है. युवक की मौत घर के अंदर कूलर में करंट आने से हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details