उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - agra news

आगरा में सोमवार शाम को एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. शिनाख्त होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

agra news
आगरा खंदौली थाना.

By

Published : Aug 18, 2020, 11:51 AM IST

आगरा:ताजनगरी में थाना खंदौली क्षेत्र स्थित गांव पीली पोखर के पास सोमवार शाम को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. मृतक की पहचान कालिंद्री विहार निवासी सलमान के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

कालिंदी विहार निवासी मुन्ना का 25 वर्षीय पुत्र सलमान करीब 2 वर्ष से पीली पोखर क्षेत्र में रहकर ऑटो चला रहा था. सोमवार की शाम सलमान का शव ग्रीन क्लीन स्कूल के पास पड़ा हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर थाना पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई. काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त हो सकी. मृतक की पहचान कालिंद्री विहार निवासी सलमान के रूप में हुई.

युवक के गले पर चोट के निशान थे, जिससे ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं शव के पास ही एक रस्सी का टुकड़ा भी बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी.

मृतक सलमान के भाई शमशाद ने बताया कि सलमान की अभी शादी नहीं हुई थी. वह हिना के साथ यहां रह रहा था, जबकि हिना पहले से शादीशुदा है, उसका पति चोरी के आरोप में जेल में है. शमशाद ने हत्या किए जाने की बात कही है. हालांकि अभी तक इसे लेकर पुलिस को तहरीर नहीं मिली है.

एसओ खंदौली बहादुर सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे प्रतीत होता है कि सलमान की हत्या गला दबाकर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details