उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने खुद को गोली मारकर दी जान, जानें ऐसा कदम क्यों उठाया... - agra news

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक युवक ने अपनी कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है युवक ने प्रेम संबंधों के चक्कर में आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

youth commits suicide in agra
आगरा में युवक ने की खुदकुशी.

By

Published : Jan 21, 2021, 3:10 AM IST

आगराः जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्यासपुरा में एक युवक ने घर के बाहर तमंचे से अपनी कनपटी में गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही थाना शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस ने युवक के मोबाइल खंगालने के साथ अन्य लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

विशाल का फाइल फोटो.
घर के बाहर तमंचे से खुद को मारी गोली
थाना शाहगंज के ग्यासपुरा गांव का रहने वाला 20 वर्षीय विशाल साइबर कैफे में काम करता था. रात को जलेबी खाने के लिए घर से बाहर निकला था. रात ज्यादा होने परिवार के लोगों ने उसको फोन किया तो लेट आने की बात कही. लेकिन परिवार वालों को क्या पता था कि उनका बेटा अब कभी नहीं आएगा. रात को विशाल ने घर के बाहर पहुंचकर तमंचे से अपनी कनपटी में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए. गंभीर रूप से घायल विशाल को परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रेम संबंधों के चलते मारी गोली
थाना शाहगंज प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव परिवारीजनों से पूछताछ की तो खुदकुशी की वजह प्रेम संबंध सामने आया. विशाल ने खुदकुशी करने से पहले अपनी बुआ की बेटी से व्हाट्सएप पर चैटिंग की थी और उसे अपने ब्रेकअप की बात बताई थी. इसके बाद विशाल ने अपने मोबाइल से व्हाट्सएप चैटिंग और कॉल डिटेल को भी डिलीट कर दिया था.

पुलिस कर रही गहनता से जांच
थाना पुलिस खुदकुशी के पीछे जुड़ी हर राज्य को खंगालने में लगी है. पुलिस ने विशाल के मोबाइल की चैटिंग रिकवर कर ली है और कॉल डिटेल भी निकाल ली है. साथ ही विशाल का जिस युवती से प्रेम संबंध था उससे भी पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details