आगरा:जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र में एक युवक ने घेरलू विवाद से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि युवक का पत्नी से विवाद हुआ था. उसने गुस्से में पड़ोस के खाली मकान में फांसी लगा ली. वहीं, इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
मृतक जय सिंह का मंगलवार की रात किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था. इसके बाद युवक ने गुस्से में आकर पड़ोस में खाली पड़े मकान में फांसी लगा ली. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नगला दलेल का रहने वाला था.