आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसके साले ने उससे कुछ रुपये उधार लिए थे, जो उसने वापस नहीं किए. इससे परेशान होकर युवक ने बंद कमरे में फांसी लगा ली. वहीं, पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला सोमवार अलसुबह थाना सैंया के तेहरा चौकी क्षेत्र के ग्वालियर हाईवे के पास का है. यहां करीब 30 वर्षीय अनीस अली पुत्र लियाकत अली निवासी तेहरा ने अपने घर के सभी दरवाजों को बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही सैंया थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से फांसी के फंदे पर लटके मिले शव को उतारा. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.