उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: जब साले ने नहीं लौटाई रकम, युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान - थाना सैंया आगरा की ताजा खबर

आगरा के खेरागढ़ में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, युवक के साले ने उससे उधार लिए थे, जिसे वह वापस नहीं कर रहा था.

etv bharat
थाना सैंया

By

Published : Jun 20, 2022, 1:51 PM IST

आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसके साले ने उससे कुछ रुपये उधार लिए थे, जो उसने वापस नहीं किए. इससे परेशान होकर युवक ने बंद कमरे में फांसी लगा ली. वहीं, पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामला सोमवार अलसुबह थाना सैंया के तेहरा चौकी क्षेत्र के ग्वालियर हाईवे के पास का है. यहां करीब 30 वर्षीय अनीस अली पुत्र लियाकत अली निवासी तेहरा ने अपने घर के सभी दरवाजों को बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही सैंया थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से फांसी के फंदे पर लटके मिले शव को उतारा. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:आगरा के पब ज़ी बार में बाउंसरों ने फौजी को धुना, मरा जानकर फरार हुआ पूरा स्टाफ

थाना पुलिस ने बताया कि घर पर कोई नहीं था. उसने घर के सभी दरवाजों को बंद करके फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि उसने अपनी पत्नी के माध्यम से साढ़े चार लाख रुपये अपने साले को उधार दी थी, जिसे वह लौटा नहीं रहा था, जिसके कारण आत्महत्या कर ली. वहीं, थाना प्रभारी सैंया योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details