Agniveer Rally Bharti: नौकरी तलाशने आए 94 अभ्यर्थियों के दस्तावेज निकले फर्जी
आगरा में अग्निवीर रैली भर्ती (Agniveer Rally Bharti) में युवा फर्जी दस्तावेज के साथ आ रहे हैं. अब तक प्रशासन द्वारा 94 युवाओं को पकड़ा है, जिनके पास फर्जी दस्तावेज थे.
आगरा में अग्निवीर रैली भर्ती
By
Published : Sep 28, 2022, 7:35 PM IST
आगरा:भारतीय सेना की आगरा में आयोजित अग्निवीर रैली भर्ती (Agniveer Rally Bharti) में लगातार युवा फर्जी दस्तावेज के साथ आ रहे हैं. इस दौरान भारतीय सेना (Indian Army) के आगरा भर्ती केंद्र के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि दो दिन में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली में 94 अभ्यर्थी ऐसे पकड़ में आए हैं, जिनके पास नकली दस्तावेज थे, जिसमें जन्मदिन तिथि, निवास प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज में गड़बड़ी है.
आगरा भर्ती केंद्र (Agra Recruitment Center) के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि, 26 और 27 सितंबर को 94 उम्मीदवारों ने कथित तौर पर नकली दस्तावेज दिए हैं. ये उम्मीदवार आगरा, हाथरस और फिरोजाबाद जिले की अलग-अलग तहसील के हैं. 94 मामलों में से 38 मामलों में उम्मीदवारों ने कई अवैध संशोधनों का उपयोग किया. उम्मीदवार ने अपनी जन्मतिथि को पांच से छह साल तक बदल दिया और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई बार अपने निवास प्रमाण पत्र भी बदले हैं.
अभ्यर्थी दोहरी मैट्रिक के लिए पकडे़ गए हैं. उम्मीदवार ने मैट्रिक की मार्कशीट और जन्मतिथि के साथ छेड़छाड़ की है. पकड़े जाने पर सभी 94 उम्मीदवारों ने स्वेच्छा से अपने कपटपूर्ण प्रयास स्वीकार किया है और लिखित रूप में प्रस्तुत किया है. कर्नल सुदेश भांगरा ने युवाओं से अपील की, कि सेना रैली भर्ती के लिए फर्जी और ऐसे सभी कपटपूर्ण प्रयासों से बचें. दलालों से प्रभावित न हों, अगर भविष्य में ऐसी दुर्भ्याग्यपूर्ण घटना घटित हो जाती है तो उन उम्मीदवारों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई जाएगी.
बता दें कि, आगरा में 20 सितंबर से आगरा-दिल्ली हाईवे कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में सेना रैली भर्ती चल रही है, जिसमें 12 जिलों के 1.75 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया था. रैली भर्ती में आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, जालौन, इटावा और ललितपुर के युवा शामिल हैं.
इस दिन यहां की रैली
तारीख
जिला
तहसील
29 सितंबर
मैनपुरी
मैनपुरी, किसनी व घिरोर
30 सितंबर
एटा
एटा व जलेसर
01 अक्टूबर
एटा
अलीगंज अलीगढ़ खैर
02 अक्टूबर
अलीगढ़
गभाना व कोल
03 अक्टूबर
अलीगढ़
अतरौली व इगलास
04 अक्टूबर
मथुरा
छाता व गोवर्धन
05 अक्टूबर
मथुरा
मथुरा, आगरा खेरागढ़
06 अक्टूबर
मथुरा
महावन, आगरा एत्मादपुर
07 अक्टूबर
मथुरा
मांट, आगरा फतेहाबाद
08 अक्टूबर
फिरोजाबाद
जसराना, आगरा किरावली
09 अक्टूबर
आगरा
आगरा
10 अक्टूबर
सभी 12 जिलों के डुप्लीकेट पंजीकरण अभ्यर्थियों के लिए