उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: छेड़छाड़ करने पर युवक को इस हाल में गलियों में घुमाया

यूपी के आगरा जिले में छेड़छाड़ के बाद विरोध करने पर महिला पर हमला करने वाले युवक को परिजनों ने जमकर पीटा. इसके बाद उसके सिर पर चौराहा बनाकर पूरे मोहल्ले में घुमाया. मामले की सूचना पर थाना प्रभारी ने जाकर उसे हिरासत में लिया और दोनो पक्षों पर अलग-अलग कार्रवाई की.

युवक ने की महिला के साथ छेड़छाड़
युवक ने की महिला के साथ छेड़छाड़

By

Published : Jul 31, 2020, 12:00 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 2:00 AM IST

आगरा:जिले के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इलाके के गौतमनगर गुफा के पास कुआं वाली गली में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में महिला के परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई तक दी. इतना ही नहीं महिला के परिजनों ने युवक के सिर पर चौराहा बनाकर गलियों में घुमाया. वहीं आरोपी युवक के परिजनों ने खुद पुलिस को बुलाकर युवक को गिरफ्तार कराया.

थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के गौतम नगर गुफा के पास कुआं वाली गली में रहने वाले बिट्टू की पत्नी सुबह शौच के लिए गई थी. इसी दौरान पड़ोस के रहने बाले युवक प्रमोद जो कि नशे का आदी है, महिला के पीछे-पीछे चलने लगा. बाद में दूर से खड़े होकर महिला की तरफ अश्लील हरकत करने लगा. जब युवक महिला के नजदीक आया तो महिला ने उसे चांटा मार दिया. इससे गुस्सा होकर युवक ने भी महिला को पीट दिया. इस पर महिला दौड़ती हुई घर लौटी और परिजनों को सारी घटना से अवगत कराया.

महिला से जानकारी मिलते ही उसका पति और अन्य परिजन प्रमोद के घर पहुंचे और उसे पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान महिला के परिजन युवक को घर से खींचकर बाहर लाए और नाई को बुलाकर उसके सिर पर चौराहा बनवाकर गलियों में घुमाया. यह हालत देखकर प्रमोद के पिता ने खुद पुलिस को सूचना दी और अपने बेटे को पकड़वाया दिया.

इस पूरे मामले में आगरा एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि आरोपी युवक के साथ मारपीट करने वाले पांच युवकों को जेल भेजा गया है. इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है. युवक के ऊपर भी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 2:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details