उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उधारी के रुपये मांगने पर युवक के साथ मारपीट, चाकू से हमला - उधारी का पैसा

आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र में युवक द्वारा दबंग से उधारी के रुपये मांगना भारी पड़ गया. आक्रोशित दबंग ने अपने पिता और चाचा के साथ मिलकर पीड़ित युवक के साथ जमकर मारपीट की. बाद में चाकू से हमला कर दिया. इससे युवक घायल हो गया.

युवक पर हमला.
युवक पर हमला.

By

Published : Mar 28, 2021, 3:42 AM IST

आगराः जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा में युवक द्वारा दबंग युवक से उधारी के रुपये मांगना भारी पड़ गया. आक्रोशित दबंग ने अपने पिता और चाचा के साथ मिलकर पीड़ित युवक के साथ जमकर मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक घायल हो गया.

युवक पर चाकू से हमला.

जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह पुत्र अशोक निवासी नयापुरा कस्बा का आरोप है कि शनिवार को घर से कस्बा पिनाहट के नंदगवां तिराहे पर अपने दादा को खाना देने जा रहा था. तभी रास्ते में उसे बिपस्थू पुत्र राजेश निवासी गढ़ मोहल्ला कस्बा पिनाहट मिला. इस पर पीड़ित युवक के पूर्व के रुपये उधार थे, मांगने पर दबंग युवक भड़क गया और आक्रोशित होकर जाति सूचक गालियां देने लगा.

शिकायती पत्र.

इसे भी पढ़ें- दारोगा हत्याकांड: मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार, पैरों में लगीं गोलियां

साथ ही आरोपी युवक अपने पिताजी और चाचा को लेकर आ गया. तीनों ने मिलकर युवक के साथ जमकर मारपीट की. चाकू से हमला बोल दिया. जिस पर चाकू पीड़ित युवक की बाजू में लग गया. जिससे वह घायल हो गया. पीड़ित थाने में तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details