आगराः जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा में युवक द्वारा दबंग युवक से उधारी के रुपये मांगना भारी पड़ गया. आक्रोशित दबंग ने अपने पिता और चाचा के साथ मिलकर पीड़ित युवक के साथ जमकर मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह पुत्र अशोक निवासी नयापुरा कस्बा का आरोप है कि शनिवार को घर से कस्बा पिनाहट के नंदगवां तिराहे पर अपने दादा को खाना देने जा रहा था. तभी रास्ते में उसे बिपस्थू पुत्र राजेश निवासी गढ़ मोहल्ला कस्बा पिनाहट मिला. इस पर पीड़ित युवक के पूर्व के रुपये उधार थे, मांगने पर दबंग युवक भड़क गया और आक्रोशित होकर जाति सूचक गालियां देने लगा.