उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की बाइक व हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

आगरा जनपद के थाना बसई अरेला पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर युवक को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया.

पुलिस के गिरफ्त में शातिर युवक.
पुलिस की गिरफ्त में शातिर युवक.

By

Published : Nov 14, 2020, 10:11 AM IST

आगरा : थाना बसई अरेला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर युवक को चोरी की बाइक, देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया.

दरअसल, बसई अरेला थानाध्यक्ष शेर सिंह पुलिसकर्मियों के साथ गुरुवार की रात को क्षेत्र के चंबल नहर किनारे साइकिल ट्रैक पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सूखा ताल गांव के पास एक बाइक सवार युवक आता दिखा. संदिग्ध होने पर पुलिस ने युवक को रोकने का प्रयास किया तो युवक बाइक सहित भागने लगा. जिस पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर शातिर युवक को दबोच लिया. पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. युवक के पास से बरामद बाइक की जांच करने पर पता चला कि बाइक चोरी की है, जो फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर पर चलाई जा रही थी. शातिर युवक की पहचान शैलेंद्र पुत्र मुन्नालाल कंजर निवासी गांव विष्णुपुरा थाना बाह के रूप में हुई है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

त्योहार को लेकर पुलिस सक्रिय

दिवाली त्योहार को लेकर आगरा जनपद के देहात के थाना क्षेत्रों में पुलिस सक्रिय दिख रही है. गांव कस्बा में पुलिस दिन-रात गश्त कर रही है. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. बाजारों में शाम के वक्त पुलिस द्वारा पैदल गस्त किया जा रहा है. साथ ही किसी भी परिस्थिति एवं संदिग्ध व्यक्ति होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए लोगों से कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details