आगरा:जिले के थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत एक सप्ताह पूर्व किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले जाने का आरोप गांव का ही युवक पर लगा था. परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार पिढौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति का आरोप है कि वह अहमदाबाद गुजरात में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार पालता है. उसकी पत्नी और 14 साल की नाबालिग पुत्री गांव में घर रहते हैं. पिता के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व 18 नवंबर को नाबालिग पुत्री घर पर थी. तभी गांव का ही युवक रामबाबू पुत्र कप्तान आया और बटेश्वर मेला घुमाने की कहकर किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया. किशोरी देर शाम तक युवक के साथ घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने युवक से संपर्क साधने का प्रयास किया, चारों तरफ खोजा मगर कोई अता पता नहीं चल सका.
परिजनों ने किशोरी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए दूसरे दिन 19 नवंबर को थाना पिढौरा पहुंच कर पुलिस को मामले से अवगत कराया और किशोरी का युवक द्वारा अगवा करने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पिता का आरोप है कि कई बार थाना परिसर के चक्कर काटने के बावजूद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी और न ही अगवा किशोरी को अभी तक ढूंढ पाई. पिता का आरोप है कि आखिर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में देर क्यों लगा रही है. उन्होंने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताई है.