आगरा:जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में सोमवार शाम जमीनी विवाद में दो भाइयों और उनके परिजनों में जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली. कुल्हाड़ी के वार से बड़े भाई की मौत हो गई. वहीं, अन्य 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला थाना जगनेर क्षेत्र के भवनपुरा का है. जहां दो सगे भाइयों 60 वर्षीय ओमप्रकाश और छोटा भाई उत्तम में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार को विवाद इतना बढ़ा कि दोनों भाइयों और उनके परिजनों की बीच जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली. इस दौरान कुल्हाड़ी के वार से बड़ा भाई ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. ओमप्रकाश के अलावा दोनों पक्षों के अन्य 6 पुरुष और महिलाएं भी घायल हो गईं. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया.