उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में ओवरलोड डंपर की टक्कर से युवती की मौत - उत्तर प्रदेश ताजा खबर

आगरा में तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने युवती को अपनी चपेट में ले लिया. इससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई. युवती पैदल रोड क्रॉस कर रही थी. तभी डंपर ने उसे टक्कर मार दी थी.

डंफर ने युवती को कुचला
डंफर ने युवती को कुचला

By

Published : May 8, 2022, 9:39 AM IST

आगरा:खेरागढ़ तहसील में तेज रफ्तार डंपर ने युवती को कुचल दिया. हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि डंपर गिट्टी से ओवरलोड था. मामले में पुलिस ने चालक सहित डंपर को जब्त कर लिया है. इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया.

थाना कागारोल क्षेत्र में शनिवार रात करीब 9 बजे की घटना है. कोर्ट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 स्थित नगला जोधना की 18 साल की एक युवती सीमा पैदल ही सड़क पार कर रही थी. तभी जगनेर की तरफ से आ रहे ओवरलोड डंपर ने उसे टक्कर मार दी. इससे युवती की मौत हो गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने डंपर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढे़ें : फर्रुखाबादः गंगा नदी में मिले 3 शव

कागारोल थाना क्षेत्र से रोजाना अवैध खनन से लोड डंपर प्रतिदिन निकलते हैं. इनकी चपेट में आने से आए दिन हादसे होते रहते हैं. लेकिन पुलिस-प्रशासन मौन है. कई बार तो ओवरलोड खनन से ट्रकों को पुलिस पैसे लेकर निकाल देती है. सीओ अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया कि मामले में डंपर और चालक को मौके से पकड़ लिया गया है. मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details