आगरा:खेरागढ़ तहसील में तेज रफ्तार डंपर ने युवती को कुचल दिया. हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि डंपर गिट्टी से ओवरलोड था. मामले में पुलिस ने चालक सहित डंपर को जब्त कर लिया है. इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया.
थाना कागारोल क्षेत्र में शनिवार रात करीब 9 बजे की घटना है. कोर्ट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 स्थित नगला जोधना की 18 साल की एक युवती सीमा पैदल ही सड़क पार कर रही थी. तभी जगनेर की तरफ से आ रहे ओवरलोड डंपर ने उसे टक्कर मार दी. इससे युवती की मौत हो गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने डंपर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.