आगरा: ताजनगरी में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रिश्ते की मौसी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घिनौनी वारदात को अंजाम देकर युवक और उसका साथी भाग गए. महिला ने मामले की तहरीर दी तो तो पुलिस ने दो को नामजद करते हुए दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने महिला का मेडीकल के लिए भेजा है. इसके साथ ही पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश में दबिश दे रही है.
वारदात 13 फरवरी को आगरा के थाना सैंया क्षेत्र में अंजाम दी गई. फतेहाबाद की रहने वाली महिला अपनी बड़ी बहन के यहां शादी समारोह में आई हुई थी. इसी दौरान उसकी बड़ी बहन का भतीजा रोहित उर्फ नगे निवासी तेहरा, थाना सैंया अपने एक अधेड़ उम्र के साथी देवू लवानिया के साथ मिलकर ट्यूबवेल की कोठरी में उसे ले गया और दोनों ले उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद दोनों वहां से भाग गए.