आगरा:जनपद की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में एक दिव्यांग युवती के साथ अधेड़ ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. युवती की मां ने अधेड़ पर थाना पुलिस को नामजद तहरीर दी है. तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामला बीते बुधवार रात्रि सैंया थाना क्षेत्र की एक बस्ती का है. यहां पड़ोस का रहने वाला एक अधेड़ व्यक्ति ने अंधेरे में फायदा उठाकर घर में घुसकर दिव्यांग युवती को अकेला देखकर उसके कपड़े उतारने लगा. जिससे दिव्यांग युवती की चीखने की आवाज सुनकर उसकी मां के आने के बाद आरोपी अधेड़ भाग गया. इसके बाद युवती की मां ने अधेड़ के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की.