मामले के बारे में जानकारी देते डीसीपी नगर विकास कुमार आगरा: थाना सदर बाजार क्षेत्र में बुधवार को एक सिरफिरे आशिक ने युवती को डराने के लिए चेहरे पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया. पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी. पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है. जहां मुस्तफा क्वाटर की रहने वाली युवती पर एक युवक ने टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक, 2018 में युवती ने बी.कॉम की परीक्षा पास की थी. उसी कॉलेज में सौरभ शर्मा नाम का एक लड़का भी पढ़ता था, जो युवती का सहपाठी था. आरोपी सौरभ ने कही से युवती का नंबर ले लिया था. दोनों में बातचीत शुरू हुई. सौरभ के व्यवहार में अचानक अंतर दिखने लगा. सौरभ फोन पर युवती से गलत बात करने लगा.जिसके बाद युवती ने सौरभ से बात करना बंद कर दिया. जिससे सौरभ नाराज हो गया.
बुधवार को युवती स्कूटी से बाजार के लिए निकली थी. सौरभ स्कूटी से उसका पीछा करने लगा. मौका पाते ही सौरभ टॉयलेट क्लीनर की बोतल निकालकर युवती के चेहरे पर फेंक दिया और मौके से भाग खड़ा हुआ. इस दौरान युवती घबराकर इधर-उधर भागने लगी. थोड़ी देर के बाद युवती को ज्ञात हुआ कि उसके उस पर तेजाब नहीं टॉयलेट क्लीनर फेंका गया है. इस मामले युवती ने पुलिस थाने में तहरीर दे दी है.
इस मामले में डी.सी.पी. नगर विकास कुमार का कहना है कि पीड़िता के तहरीर पर आरोपी सौरभ के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, बंधक बनाने, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें:दस दिनों तक कैद कर आगरा के होटल में गैंगरेप, महिला के बच्चे को भी बेचा