उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार बनी आग का गोला, एक युवक झुलसा - आगरा समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को एक कार में अचानक आग लगी. इस आग में कार चला रहा युवक झुलस गया.

कार में लगी आग
कार में लगी आग

By

Published : Mar 1, 2021, 5:36 AM IST

आगरा: जिले के खेरागढ क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक कार में अचानक आग लग गई. जिसकी वजह से पूरी कार जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने बढ़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग

घटना खेरागढ़ कस्बे के नगला उदैया मार्ग की है. कार को नगला उदैया निवासी विष्णु शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा चला रहा था. इस दौरान अचानक कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. कार में आग लगने के बाद विष्णु कुछ समझ पाता इससे पहले देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी कार आग का गोला बन गई. कार से आग की विकराल लपटे उठने लगीं. जिसके बाद विष्णु ने किसी तरह कार से कूदकर अनपी जान बचाई.

आग की चपेट में आने से विष्णु का हाथ झुलस गया. ग्रामीण एकत्रित हो कर जब तक आग को बुझा पाते तब तक कार जलकर खाक हो गई थी. ग्रामीणों ने बढ़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने कार में आग लगने की सूचना पुलिस को दी. साथ ही विष्णु को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित विष्णु ने बताया कि आग के कारण उसकी कार खाक हो चुकी है. जिससे उसे लाखों का नुकसान हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details