उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: मजार में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला युवक गिरफ्तार

यूपी के आगरा में शमशाबाद पुलिस ने मजार में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने शमसाबाद रोड पर स्थित मजार में हनुमान चालीसा का पाठ किया था.

मजार में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला युवक गिरफ्तार
मजार में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Nov 4, 2020, 8:42 PM IST

आगरा: त्योहार से पहले शमशाबाद का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. युवक ने शमशाबाद रोड पर स्थित मजार में हनुमान चालीसा का पाठ किया था. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.

मजार में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला युवक गिरफ्तार

शमशाबाद के नवादा गांव में मजार में एक युवक ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर खुद ही वीडियो वायरल कर दिया. युवक की पहचान अजय तोमर पुत्र सुल्तान सिंह निवासी खेड़ा, थाना शमसाबाद के रूप में हुई थी. उसके खिलाफ शमशाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. सूत्रों की माने तो मंगलवार रात से ही पुलिस सक्रिय हो गई थीं. धर्म स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. रात से युवक के गिरफ्तारी के प्रयास किए जाने लगे. पुलिस अधिकारी भी पल-पल की अपडेट लेते रहे. वहीं पुलिस ने बुधवार को अजय तोमर को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया.

उसका कहना है कि मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ी जाने का विरोध जताने के लिए उसने मजार में हनुमान चालीसा का पाठ किया था. पुलिस अभी उससे भी पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मंगलवार को युवक ने मजार में पढ़ी थी हनुमान चालीसा
गिरफ्तार किए गए युवक ने मंगलवार को मजार में हनुमान चालीसा का पाठ किया था. सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वीडियो वायरल हुआ था. जानकारी होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी.

थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया 3 नवंबर को फेसबुक पर नवादा गांव के पास एक मजार में हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो अजय तोमर के द्वारा डाली गई थी.अजय तोमर द्वारा धार्मिक भावना भड़काने, व मजार पर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर अपवित्र करने तथा एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य किया गया है. जिससे लोगों में रोष व्याप्त है. युवक के खिलाफ धारा 153 -A, 295-A, 505(1)(b), 505 (2) में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details