उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरेआम चाकू गोदकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - agra crime news

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के राकेश नगर में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या. एसएसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का किया गठन. आपसी रंजिश में युवक की हत्या होने का अंदेशा, मृतक के शरीर पर चाकू मारने के करीब 4 निशान.

चाकू गोदकर युवक की हत्या
चाकू गोदकर युवक की हत्या

By

Published : Jan 3, 2022, 11:01 AM IST

आगरा: जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के राकेश नगर में एक युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना मिलते ही सीओ और एसएसपी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुट गए. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंच गई. आपसी रंजिश में युवक की हत्या होना बताई जा रही है. एसएसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है.

जानकारी के अनुसार थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नराइच स्थित राकेश नगर में करीब 8 बजे धर्मवीर उर्फ बाबू वांटेड निवासी होली मोहल्ला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. बाबू ब्रश बनाने का काम करता था. रविवार की शाम वह घर से किसी काम के लिए निकला था तो उसी दौरान कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया. जिसके बाद उन लोगों ने चाकू से गोदकर बाबू वांटेड की हत्या कर दी और फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- यूपी में बच्चों को लगने लगी कोरोना वैक्सीन, CM YOGI बोले- ज्यादा खतरनाक नहीं है ओमीक्रॉन वायरस



मृतक के भाई के अनुसार बाबू वांटेड के ऊपर पहले भी एक बार हमला हो चुका है. उसके शरीर में पहले से ही एक गोली का निशान बना हुआ था. घटनास्थल पर बाबू वांटेड का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. उसके शरीर पर चाकू से हमला किए जाने के निशान थे. करीब 4 निशान दिखाई दे रहे थे. युवक की हत्या इतने नृशंस तरीके से की गई थी कि दहशत मच गया.

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ सीओ छत्ता दीक्षा सिंह और एसएसपी सुधीर कुमार आगरा भी मौके पर पहुंच गए व फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया. फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं पुलिस को मृतक के हाथ में पड़ा एक चाकू भी बरामद हुआ है.

मृतक के भाई भूपेंद्र का कहना है कि पहले भी उसके भाई का कुछ लोगों से विवाद हो चुका है. उन लोगों ने उस पर गोली मारकर हमला किया था. जिससे वह घायल हो गया था, लेकिन कोई भी व्यक्ति उनमें से पकड़ में नहीं आया था. रविवार शाम को एक लड़के ने उसे सूचना दी कि उसके भाई को कुछ लोग पीट रहे हैं और उसके ऊपर चाकू से हमला कर रहे हैं. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा, जहां उसे भाई मृत पड़ा हुआ मिला. भूपेंद्र ने 3 लोगों का नाम भी बताया है जिसके आधार पर पुलिस उन तीनों को तलाशने में जुटी हुई है.

एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि धर्मवीर उर्फ बाबू वांटेड की हत्या की सूचना मिली थी. फॉरेंसिक टीम को जांच पड़ताल में लगा दिया है. उसके भाई ने 3 लोगों का नाम बताया है. उन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हत्या पुरानी किसी रंजिश को लेकर की गई है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details