आगरा:जनपद में महिलाओं के विरुद्ध लगातार आपराधिक वारदात बढ़ती जा रही हैं. छेड़छाड़, मारपीट और रेप की वारदातों ने देश की पर्यटन राजधानी को हिला कर रख दिया है. बुधवार रात डीएम आवास के सामने एक शोहदे ने युवती से सरेराह छेड़छाड़ की. वहीं, विरोध करने पर शोहदे ने युवती के कपड़े फाड़ दिए. पीड़िता के भाई और बहन ने शोहदे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात 10:30 बजे के आस-पास एक युवती भगवान टॉकीज से स्कूटी से अपने भाई-बहनों के साथ घर लौट रही थी. तभी डीएम ऑफिस के पास रुककर युवती अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने लगी. वहीं, एक शोहदे ने युवती का पीछा करना शुरू कर दिया. पूरे रास्ते शोहदा युवती पर फब्तियां कसता रहा. लेकिन, युवती ने अनसुना किया तो प्रतापपुरा चौराहे पर शोहदे ने युवती की स्कूटी को ओवरटेक कर रोक लिया. जिसका युवती ने विरोध किया तो शोहदे ने उसके कपड़े फाड़ दिए.