उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम आवास के सामने शोहदे ने युवती से की छेड़छाड़, विरोध करने पर फाड़े कपड़े - Girl molested on Agra MG Road

आगरा में देर रात एक युवती से छेड़छाड़ करते हुए शोहदे ने उसके कपड़े फाड़ दिए. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 8:15 PM IST

आगरा:जनपद में महिलाओं के विरुद्ध लगातार आपराधिक वारदात बढ़ती जा रही हैं. छेड़छाड़, मारपीट और रेप की वारदातों ने देश की पर्यटन राजधानी को हिला कर रख दिया है. बुधवार रात डीएम आवास के सामने एक शोहदे ने युवती से सरेराह छेड़छाड़ की. वहीं, विरोध करने पर शोहदे ने युवती के कपड़े फाड़ दिए. पीड़िता के भाई और बहन ने शोहदे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात 10:30 बजे के आस-पास एक युवती भगवान टॉकीज से स्कूटी से अपने भाई-बहनों के साथ घर लौट रही थी. तभी डीएम ऑफिस के पास रुककर युवती अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने लगी. वहीं, एक शोहदे ने युवती का पीछा करना शुरू कर दिया. पूरे रास्ते शोहदा युवती पर फब्तियां कसता रहा. लेकिन, युवती ने अनसुना किया तो प्रतापपुरा चौराहे पर शोहदे ने युवती की स्कूटी को ओवरटेक कर रोक लिया. जिसका युवती ने विरोध किया तो शोहदे ने उसके कपड़े फाड़ दिए.

दूसरे वाहन से पीछे से आ रहे हैं युवती के भाई-बहन ने जब उसे इस अवस्था में देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद भाई ने शोहदे को दबोच लिया और मौके पर डायल 112 को बुला लिया. मौके पर पहुंची रकाबगंज पुलिस ने शोहदे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम जगदीश सागर निवासी सराय मलूकचंद बताया. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किया है. पुलिस मामलें में साक्ष्य जुटाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही हैं.



यह भी पढ़ें: हमीरपुर में अधेड़ ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: 6 साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया रेप, पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details