आगरा:ताजनगरी में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा से शोहदे ने मारपीट के साथ छेड़छाड़ की. छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो शोहदा छात्रा को तेजाब से जलाने की धमकी देकर फरार हो गया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
शहर के थाना हरी पर्वत क्षेत्र स्थित एक कॉलेज से घर लौट रही छात्रा से शोहदे ने मारपीट के साथ छेड़छाड़ की. घटना बीते सोमवार की है. पीड़िता सोमवार दोपहर को कॉलेज से अपने घर लौट रही थी. तभी क्षेत्रीय निवासी आर्यन ने छात्रा को रास्ते में घेर लिया. वह उससे बदतमीजी के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब छात्रा ने इस बात का विरोध किया तो राहगीरों को आता देखकर आरोपी आर्यन तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी देकर फरार हो गया. इस घटना से छात्रा और उसके परिजन काफी भयभीत हैं. पीड़ित छात्रा ने आरोपी आर्यन के खिलाफ थाना हरीपर्वत में छेड़छाड़ सहित मारपीट की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कराया है.