आगरा:जनपद के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने साड़ी का फंदा बनाकर छत के कुंडे से लटककर जान दे दी. युवक के आत्महत्या करने से परिवार में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना खेरागढ़ तहसील थाना क्षेत्र के जगनेर के बरिगवां की है. जहां एक 25 वर्षीय युवक भीकम सिंह कुशवाह पुत्र रमेश चंद का पत्नी से विवाद चल रहा था. उसकी पत्नी करीब 15 दिन पहले उससे नाराज होकर मायके चली गई थी. भीकम सिंह कुशवाह पत्नी को लेने के लिए गया था. शुक्रवार को वह ससुराल से लौट या लेकिन, पत्नी नहीं आई.
पत्नी के साथ नहीं आने से आहत होकर भीकम सिंह ने कमरे की छत मे लगे कुंडे से साड़ी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो आत्महत्या करने का खुलासा हुआ. भीकम को फंदे पर लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई.