उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - murder of young man

आगरा में एक युवक का शव दीवार के सहारे फंदे पर लटका मिला. परिजनों ने युवक की हत्या (murder of young man) की आशंका जताई है.

फंदे पर लटका मिला युवक
फंदे पर लटका मिला युवक

By

Published : Dec 14, 2021, 6:53 PM IST

आगरा : जनपद के एक युवक का शव दीवार के सहारे फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.

सोमवार को युवक की अचानक मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृत युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. परिजनों के मुताबिक युवक की शादी 2 माह पहले हुई थी. पत्नी भी घर पर नहीं है.

उसने कस्बे के ही कुछ लोगों से अपने हिस्से की कुछ जमीन का सौदा किया था. आरोप है कि जमीन खरीदने वाले लोगों ने युवक से जबरन उसके हिस्से की पूरी जमीन बैनामा करा ली. जमीन के रुपये न मिलने पर युवक और उसके परिजनों ने उक्त लोगों के यहां पंचायत की थी. इस पर जमीन खरीदारों ने 15 दिसंबर को 7 लाख देने का वायदा किया था.

इसे भी पढ़ेःनाले में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

मगर रुपये मिलने से पहले ही युवक का शव फंदे पर लटका मिला. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जमीन खरीदारों पर इसमें शामिल होने का आरोप लगाया है. फिलहाल थाना बहा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

उधर, आत्महत्या या हत्या की गुत्थी (murder mystery) सुलझाने में पुलिस लगी हुई है. इसी संदर्भ में पुलिस का कहना है कि युवक का शव मिलने की सूचना पर मृतक युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details