आगरा : जनपद के एक युवक का शव दीवार के सहारे फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.
सोमवार को युवक की अचानक मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृत युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. परिजनों के मुताबिक युवक की शादी 2 माह पहले हुई थी. पत्नी भी घर पर नहीं है.
उसने कस्बे के ही कुछ लोगों से अपने हिस्से की कुछ जमीन का सौदा किया था. आरोप है कि जमीन खरीदने वाले लोगों ने युवक से जबरन उसके हिस्से की पूरी जमीन बैनामा करा ली. जमीन के रुपये न मिलने पर युवक और उसके परिजनों ने उक्त लोगों के यहां पंचायत की थी. इस पर जमीन खरीदारों ने 15 दिसंबर को 7 लाख देने का वायदा किया था.