आगरा: जहरखुरानी गिरोह लगातार आम लोगों को अपना निशाना बना रहा है. हालांकि पुलिस इन पर अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाई है. कुछ ऐसा ही मामला ताजनगरी से सामने आया. यहां थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत बिरकेपुरा गांव का एक युवक दिल्ली से बाह लौटते समय रोडवेज बस में जहरखुरानी गैंग का शिकार हो गया. रोडवेज बस स्टैंड पर पड़े युवक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार, आगरा के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के बिरकेपुरा गांव का रहने वाला राजू दिल्ली में नौकरी करता है. गांव में बहन की शादी पर गुरुवार रात को युवक दिल्ली से रोडवेज बस द्वारा बाह के लिए लौट रहा था. तभी रोडवेज बस में युवक को जहरखुरानी गैंग के लोगों ने अपना शिकार बना लिया. युवक को जहरखुरानी गैंग के लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. उसके पास से एक लाख 10 हजार की नकदी, सहित मोबाइल सामान लूटकर फरार हो गए.