आगरा: यूपी में सड़क हादसे का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आगरा थाना खेरागढ़ क्षेत्र राजमार्ग संख्या 39 पर हादसा हो गया. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है.
हादसा रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे थाना खेरागढ़ क्षेत्र में कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 पर हुआ. राजस्थान धौलपुर थाना बसेड़ी के गांव भारली से तीन आदमी मैक्स पिकअप गाड़ी से मिर्च बेचने आगरा मंडी जा रहे थे. विजय सिंह और मुन्ना गाड़ी में भरी मिर्चों के ऊपर बैठे थे और भीकम सिंह गाड़ी के अंदर. रास्ते में अचानक से एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी लहरा गई.
Accident in Agra: डंफर के नीचे आया जान बचाने को चलती गाड़ी से कूदा युवक - Accident in Agra
आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में कोट चंदौसी राजमार्ग पर सड़क हादसा हो गया. इसमें एक युवक की मौत गई है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें- चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग, दो मासूम बच्चों समेत मां झुलसी
गाड़ी के ऊपर बैठे विजय सिंह और मुन्ना को लगा कि गाड़ी अपना संतुलन खो बैठी है, जिससे बचने के चक्कर में चलती गाड़ी से छलांग लगा दी. विजय सिंह तो गड्ढे में जा गिरा, लेकिन मुन्ना रोड पर गिर पड़ा. इससे पीछे से तेज गति से आ रहे डंफर के नीचे मुन्ना आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ जितेंद्र सिंह चंदेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. ग्रामीणों की सहायता से घायल को अस्पताल भेज गया. इधर हादसे में मुन्ना की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप