आगरा: जनपद के थाना सैंया क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सिंध रेता से भरा एक ट्रेलर असंतुलित होकर मिठाई की दुकान में घुसकर पलट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान के बाहर पलटे ट्रेलर को मशीनों के माध्यम से सीधा करवाया गया. इस दौरान पुलिस को रेता में दबा एक युवक का शव पाया. ट्रेलर के नीचे शव मिलने की जानकारी से हड़कंप मच गया.
Trailer overturned in Agra: आगरा में सिंध रेता से भरा ट्रेलर पलटा, नीचे दबकर एक की मौत - Agra trailer overturned
आगरा के सैंया चौराहे के पास ट्रेलर पलटने से उसके नीचे दबने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. इस हादसे में चालक और क्लीनर गाड़ी से सुरक्षित बच गए.
दुकानदार कपिल गोयल ने बताया कि मंगलवार की सुबह सैंया चौराहे के पास धौलपुर की ओर से सिंध रेता से भरा एक ट्रेलर आगरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक से सिंध रेता से भरा ट्रेलर चौराहे के पास मिठाई की दुकान के आगे लगे टीन शेड, शटर, दीवाल आदि को तोड़ता हुए पलट गया. हादसे के बाद चालक और क्लीनर ट्रेलर से सुरक्षित निकल आए. इस दुर्घटना से तीन दुकानों में क्षति हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर ट्रेलर को हाईड्रा मशीन से सीधा किया. इस दौरान पुलिस ने सिंध रेता के नीचे एक व्यक्ति का दबा हुआ शव मिला. शव मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई. कपिल गोयल ने बताया कि जिस समय घटना हुई, उस समय मार्केट में सभी दुकानें बंद थी. ट्रेलर पलटने पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया कि इसके अंदर कोई दबा हो सकता है. उन्होंने बताया कि सिंध रेता उठाने में मजदूरों ने उसके नीचे एक दबा शव पाया. उन्होंने बताया कि शव किसी राहगीर का हो सकता है.
इस संबंध में थाना प्रभारी सैंया सुमनेश कुमार ने बताया कि ट्रेलर के नीचे एक अज्ञात युवक का दबा शव पाया गया है. पुलिस युवक के शव का शिनाख्त कराने में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- Agra G20 Summit: ताजनगरी में मेहमानों का जगमग सड़कें करेंगी स्वागत