आगरा:जिले के एत्मादपुर पिपरिया गांव से गायब हुए युवक शिशुपाल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. रविवार को पुलिस ने दो टीमें बनाकर घर से गायब युवक को 12 घंटे के अंदर ही मथुरा से बरामद कर लिया. वहीं, बताया जा रहा है कि युवक ने खुद ही अपहरण की साजिश रची थी और वह मथुरा चला गया था.
युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, जानिए वजह - एत्मादपुर से खबर
आगरा जिले में मानसिक तनाव के चलते युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रची. वहीं, घर वालों की सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को बरामद कर लिया.
खुद रची अपहरण की साजिश
रविवार सुबह एत्मादपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि शिशुपाल को कुछ लोग गाड़ी में डालकर ले गए हैं. इसके बाद क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह के नेतृत्व में दो टीम सक्रिय हुईं और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर मथुरा से युवक को 12 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया. पूछताछ के दौरान शिशुपाल ने बताया है वह खुद ही घर से चला गया था और अपहरण का ड्रामा उसने ही रचा था. हालांकि, युवक ने खुद के अपहरण के ड्रामे का मुख्य कारण अभी नहीं बताया है.