आगरा:जिले में 11 मई को सैंया थाना क्षेत्र में आठवीं की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. छात्रा का शव खेत के पास झाड़ी में पड़ा मिला था. पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया था. वहीं इसमें से आरोपी युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. सीओ खेरागढ़ प्रदीप कुमार ने बताया कि, पुलिस ने शक के दायरे में आए तीन युवक हिरासत में लिए थे.
सीओ ने जानकारी दी कि तीनों युवकों से पूछताछ की गई. सीतापुर जिले के गांव गड़ौसा (सकरन) का रहने वाला आरोपी युवक पूछताछ में बार-बार बयान बदल रहा था. इस पर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
कई दिनों से थी गलत नजर
आरोपी ने पुलिस को बताया कि छात्रा पर उसकी कई दिनों से गलत नजर थी. वहीं जब छात्रा 11 मई को सुबह गांंव से दूर खेतों में शौच करने आई तो आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया. जब छात्रा ने घर पर बताने की धमकी दी तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया.