उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सर्राफा व्यापारी से 350 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार - सर्राफा व्यापारी से लूट

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक युवक ने सर्राफा व्यापारी से 350 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. व्यापारी के शिकायत पर पुलिस ने काफी छानबीन की. पुलिस ने गुरुवार रात आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार.
पुलिस ने गुरुवार रात आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

By

Published : Jul 31, 2020, 12:23 PM IST

आगराजिले में मंगलवार को एक सर्राफा व्यापारी से 350 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. सर्राफा व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और गुरुवार देर रात अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि अभियुक्त सर्राफा व्यापारी के यहां काम करने वाले कारीगर का बेटा है.

जानकारी देते एसएसपी.

मामला कोतवाली थाने के कमलानगर का है. सर्राफा व्यापारी मनोज गुप्ता का नमक की मंडी में पीसी चेन प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म है. मंगलवार देर रात मनोज के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और 350 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई. मनोज गुप्ता ने मंगलवार को ही पुलिस से शिकायत की थी.

शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल के बाद नगला देवजीत (एत्मादउद्दौला) निवासी 19 वर्षीय भरत उर्फ प्रियांशु पुत्र नरोत्तम सिंह को पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है.

सर्राफा व्यापारी मनोज गुप्ता की दुकान पर नरोत्तम सिंह नाम का व्यक्ति पिछले 10-12 साल से पायल बनाने का काम करता है. नरोत्तम सिंह के बेटे प्रियांशु ने सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. प्रियांशु ने बताया कि उसने पिता से सुना था कि मनोज गुप्ता के पास बहुत पैसा है. प्रियांशु ने पड़ोसी दोस्त के मोबाइल से सिम चोरी की और मनोज गुप्ता को फोन कर 350 करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details