आगरा: भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिले में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाए जाएंगे. आगामी 1 सितंबर से 30 सितंबर तक ताजनगरी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन ने इसके साथ ही यह अपील भी की है कि हर नागरिक अपने नाम का सत्यापन मतदाता सूची में कर ले.
जानकारी देते उप जिला निर्वाचन अधिकारी. मतदाताओं को यह भी जानकारी दी जाएगी कि वे घर बैठे अपने मोबाइल से कैसे अपनी मतदाता सूची में बदलाव 'वोटर हेल्पलाइन' एप के जरिए कर सकते हैं. मतदाताओं को इसके चलते 'वोटर हेल्पलाइन' एप के बारे में भी जागरूक किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:हर आइकॉनिक साइट पर बनाए जाएंगे बेबी ब्रेस्ट फीडिंग रूम: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
क्या है 'वोटर हेल्पलाइन एप'
एडीएम एफआर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर से 'वोटर हेल्पलाइन' एप को डाउनलोड करके कोई भी मतदाता घर बैठे अपने नाम, पते और अन्य जानकारियों को वोटर लिस्ट में अपडेट करवा सकता है. इसके लिए उसे 'वोटर हेल्पलाइन' एप के जरिए अपडेट करना होगा. दस्तावेज भी जमा करने होंगे.
इसके साथ बीएलओ उस मतदाता के दस्तावेज की जांच करके मतदाता सूची में अपडेट करेगा. इससे जहां मतदाताओं को अपनी वोटर लिस्ट में अपडेट के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों पर लगाए जाने वाले आरोप प्रत्यारोप पर भी अंकुश लगेगा.
इसे भी पढ़ें: आगरा में सेवईं खाकर 9 छात्राएं हुईं बीमार, रसोई देख कर खाद्य विभाग हैरान
जिला प्रशासन की कार्यशैली की वजह से लगातार जिले में मतदाताओं का ग्राफ बढ़ रहा है. 'वोटर हेल्पलाइन' एप के बारे में लोगों को बताया जाएगा. नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इस बारे में भी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सभी बीएलओ को निर्देश दे दिए गए हैं.
-रमेश चंद्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदेय स्थल, मतदाता पंजीकरण केंद्र पर नियुक्त किए गए बीएलओ मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में एक माह तक कार्य करेंगे.