उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर बैठकर योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने पढ़ी हनुमान चालीसा, दी ये चेतावनी - हनुमान जयंती

आगरा में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. हालांकि, जब मीडियाकर्मियों ने सड़क पर पाठ कर रहे कार्यकर्ताओं से इस बाबत बात की तो उन्होंने कहा कि जब कोर्ट के आदेश के बावजूद मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतर रहे हैं तो उन्हें भी ऐसा करने से प्रशासन भला कैसे रोक सकता है.

AGRA latest news  etv bharat up news  योगी यूथ ब्रिगेड  आगरा में सड़क पर हनुमान चालीसा  पढ़ा हनुमान चालीसा  Yogi Youth Brigade  Hanuman Chalisa  हनुमान जयंती  सड़क पर पढ़ा हनुमान चालीसा
AGRA latest news etv bharat up news योगी यूथ ब्रिगेड आगरा में सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ा हनुमान चालीसा Yogi Youth Brigade Hanuman Chalisa हनुमान जयंती सड़क पर पढ़ा हनुमान चालीसा

By

Published : Apr 17, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Apr 17, 2022, 10:13 AM IST

आगरा:आगरा में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. हालांकि, जब मीडियाकर्मियों ने सड़क पर पाठ कर रहे कार्यकर्ताओं से इस बाबत बात की तो उन्होंने कहा कि जब कोर्ट के आदेश के बावजूद मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतर रहे हैं तो उन्हें भी ऐसा करने से प्रशासन भला कैसे रोक सकता है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि वे हर मंगलवार को सड़क पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

सड़क पर बैठकर पढ़ने लगे हनुमान चालीसा:आगरा के राजपुर चुंगी स्थित हनुमान मंदिर के बाहर योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वहां लाउडस्पीकर भी लगा रखा था. वहीं, बीच सड़क पर पाठ करने के कारण वहां जाम लग गया और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. योगी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय तोमर ने कहा कि हमारे सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने से किसी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब यह तब तक जारी रहेगा, जब तक कि मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ना नहीं छोड़ देते.

योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने पढ़ी हनुमान चालीसा

इसे भी पढ़ें - उत्तराखंड के इस गांव में भगवान हनुमान की पूजा नहीं की जाती

इतना ही नहीं योगी यूथ ब्रिगेड की ओर से यह कहा गया कि अब वे हर मंगलवार को बीच सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और वो भी लाउडस्पीकर बजाकर. योगी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष ने कहा कि उनका लाउडस्पीकर अब अजान के समय भी नहीं थमेगा. क्योंकि कोर्ट के आदेश के बावजूद आज शासन-प्रशासन मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने में विफल रहा है. यही कारण है कि हम इसके विरोध में अब सड़क पर बैठक हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 17, 2022, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details