आगरा:आगरा में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. हालांकि, जब मीडियाकर्मियों ने सड़क पर पाठ कर रहे कार्यकर्ताओं से इस बाबत बात की तो उन्होंने कहा कि जब कोर्ट के आदेश के बावजूद मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतर रहे हैं तो उन्हें भी ऐसा करने से प्रशासन भला कैसे रोक सकता है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि वे हर मंगलवार को सड़क पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
सड़क पर बैठकर पढ़ने लगे हनुमान चालीसा:आगरा के राजपुर चुंगी स्थित हनुमान मंदिर के बाहर योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वहां लाउडस्पीकर भी लगा रखा था. वहीं, बीच सड़क पर पाठ करने के कारण वहां जाम लग गया और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. योगी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय तोमर ने कहा कि हमारे सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने से किसी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब यह तब तक जारी रहेगा, जब तक कि मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ना नहीं छोड़ देते.