उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा भीम नगरी आयोजन हादसा: मृतक के परिवार को योगी सरकार ने इतना दिया मुआवजा - agra latest news

आगरा में 15 अप्रैल को भीम नगरी के उद्घाटन के कुछ घंटे बाद ही तबाही का मंजर देखने को मिला था. लाइट स्टैंड गिरने से जहां केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बाल-बाल बचे थे, वहीं एक शख्स की मौके पर मौत हो गई थी. योगी सरकार ने मृतर के परिवार को दैवीय आपदा कोष के तहत चार लाख रुपये का मुआवजा दिया है.

आगरा भीम नगरी आयोजन हादसा
आगरा भीम नगरी आयोजन हादसा

By

Published : Apr 19, 2022, 9:14 AM IST

आगरा: जनपद में तेज आंधी के कारण 15 अप्रैल को भीम नगरी के उद्घाटन के कुछ घंटे बाद ही तबाही का मंजर देखने को मिला था. तेज आंधी के कारण लाइट स्टैंड गिरने से जहां केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बाल-बाल बचे थे, वहीं रामू प्रधान नाम के शख्स की मौके पर मौत हो गई थी. 12 से अधिक लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. योगी सरकार ने राजू प्रधान के परिवार को दैवीय आपदा कोष के तहत चार लाख रुपये का मुआवजा दिया है.

15 अप्रैल की शाम को केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भीम नगरी का उद्घाटन किया. उसके ठीक आधे घंटे बाद बिजली चली गई. ऐसे में मंच के सोफे पर बैठे हुए लोगों के ऊपर भारी भरकम लाइट स्टैंड जा गिरा. उस वक्त राजू प्रधान भी मंच पर बैठे हुए थे. लाइट स्टैंड सिर में लगने की वजह से अधिक खून बह गया. अधिक खून बहने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजू प्रधान की मौके पर मौत हो गई.

आगरा भीम नगरी आयोजन हादसा

15 अप्रैल की रात को भयानक हादसा होने के अगले दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्र के माध्यम से राजू प्रधान की मौत होने पर शोक व्यक्त किया था, वहीं, सोमवार को कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शोक जताया था. इस घटना में 12 से अधिक घायलों का अभी भी चल रहा है. पूर्व विधायक गुटयारी लाल दुर्वेश के सिर पर टांके आए, वहीं महामंत्री धर्मेंद्र सोनी की रीड की हड्डी में फैक्चर हो गया. भीम नगरी अध्यक्ष अजय सील गौतम के भी चोटें आईं.

यह भी पढ़ें:आगरा में अर्जुन मेघवाल के कार्यक्रम में गिरा लाइट स्टैंड, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री, एक की मौत

घटना के समय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जनता को संबोधित कर रहे थे और उनके बगल में मंत्री जीएस धर्मेश खड़े हुए थे. इससे यह दोनों ही मंत्री घायल होने से बाल-बाल बच गए. 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती देश में मनाई जाती है, लेकिन आगरा के नाला काजीपाड़ा से शोभायात्रा निकलती है. 15, 16 व 17 अप्रैल को भीम नगरी का आयोजन होता है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को आमंत्रित किया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details