आगरा:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार (31 जनवरी) को आगरा के किरावली (Kirawali Agra) में पहुंचे. यहां उन्होंने फतेहपुर सीकरी के भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल (BJP candidate Chaudhary Babulal) के पक्ष में वोट मांगने के लिए 'प्रभावी मतदाता संवाद' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के अवसरवादी पार्टी है. मुजफ्फरनगर के दंगों के खून से सपा की टोपी सनी हुई है और सपा के हाथ राम भक्तों के खून से सने हुए हैं.
सीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सपा सरकार में सिर्फ सैफई में विकास होता था और जब नौकरी निकलती थी, तो भाई भतीजावाद के साथ ही महाभारत के सारे रिश्ते जुट जाते थे और नौजवानों का हक हथिया लेते थे.
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को आगरा और मथुरा समेत प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर होगा. सभी दलों के स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. इसी कड़ी में सीएम योगी सोमवार को आगरा की फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद और एत्मादपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाने और डोर-टू-डोर जनसंपर्क करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर आए.
सीएम योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन तीनों पार्टियों के प्रत्याशियों की सूची को देख लीजिए तो पता चल जाएगा कितने प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं. अब आप लोग इन अपराधियों और भू-माफियाओं को सबक सिखाएंगे. जब 10 मार्च को भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी. तो फिर सपा के गुंडे और माफियाओं के घर पर बुलडोजर चलेगा.
यह भी पढ़ें:UP Election 2022: अपराधियों को माननीय बनाने में सपा-भाजपा दशकों से अव्वल
धरती वीर गोकुला जाट की है- सीएम योगी