आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर मई गांव के पास यमुना के बीहड़ में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड गाड़ी के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.
यमुना के बीहड़ में अज्ञात कारणों से लगी आग
जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को बटेश्वर मई गांव के पास यमुना के बीहड़ में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग की ऊंची लपटों को उठता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आग गांव की तरफ बढ़ता देख ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम सहित वन कर्मियों को आग लगने की सूचना दी. सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड गाड़ी साथ कर्मी मौके पर पहुंचे. 1 किलोमीटर से अधिक एरिया में फैली भीषण आग को फायर बिग्रेड कर्मियों ने वन कर्मियों एवं ग्रामीणों की मदद से बुझाने में जुट गए.