उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे के देवदूतों को नहीं आ रही नींद, सुनाई देती हैं चीखें - आगरा यमुना एक्सप्रेसवे

यमुना एक्सप्रेस-वे पर 7 जुलाई को हुए भीषण हादसे को कई दिन गुजर चुके हैं. इस हादसे में 29 लोगों की मौत हुई थी. स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना में 25 लोगों की जान बचाई थी, लेकिन अब उनकी नींद उड़ गई है.

यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में ग्रामीणों ने बचाई 25 की जान.

By

Published : Jul 12, 2019, 9:46 AM IST

आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सात जुलाई को हुए दर्दनाक हादसे के बाद देवदूत की भूमिका निभाने वाले ग्रामीणों को रात में नींद नहीं आती है. ग्रामीणों ने समय पर राहत बचाव कार्य शुरू करके झरना नाले में गिरी अवध डिपो की बस में फंसे 25 से ज्यादा घायल लोगों की जान बचाई थी. इस हादसे में 29 लोगों की मौत हुई थी. अब यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहनों की आवाज से ग्रामीणों की नींद खुल जाती है. ईटीवी भारत से बातचीत में इन ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा जाहिर की.

यमुना सड़क हादसे में 25 लोगों की जान बचाने वाले ग्रामीणों की पीड़ा.

7 जुलाई की वह भयानक सुबह
7 जुलाई की सुबह 4:30 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर अब तक का सबसे बड़ा सड़क हादसा हुआ था. आगरा के गांव चौगान के पास लखनऊ से दिल्ली जा रही अवध एक्सप्रेस बस के चालक को झपकी आ गई. इसके चलते पहले बस डिवाइडर पर 90 मीटर तक दौड़ती रही फिर बैरिकेड तोड़कर 45 फीट नीचे झरना नाले में जा गिरी थी. इस हादसे में 29 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 25 लोग घायल हुए थे. इस हादसे को 4 दिन बीत चुके हैं और यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की ओर से इस हादसे के जख्मों को भरा जा रहा है. झरना नाले के पुल पर नया बैरिकेड्स भी लगा दिया गया है, लेकिन इस हादसे में सबसे पहले राहत कार्य शुरू करने वाले ग्रामीणों की पूरी दिनचर्या बदल गई है.

14 लोगों की जान बचाने वाले निहाल सिंह
हादसे के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंचे निहाल सिंह रातों को सो नहीं पा रहे हैं. निहाल ने 14 घायलों को अकेले ही अपने दम पर बस से निकाला था. निहाल सिंह का कहना है कि जब से वह हादसा हुआ है तब से उन्हें रात में नींद नहीं आती. सोते समय लोगों की मदद की चीख-पुकार सुनाई देती है. ऐसे में उनकी नींद खुल जाती है. उसे लगता है कि कोई उसे मदद के लिए बुला रहा है. ग्रामीण प्रेमपाल सिंह का कहना है कि इस राहत कार्य में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी, लेकिन हादसे के बाद से उन्हें भी रात में नींद नहीं आती है. अब तेज रफ्तार वाहनों की आवाज से भी उनकी नींद खुल जाती है और ऐसा लगता है कि कहीं हादसा हो गया है. हमें दौड़ करके मदद करने के लिए जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details