आगराः जिले में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने कि लिए पुलिस ने अब नया तरीका निकाला है. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए खुद यमराज पुलिस के साथ गश्त कर रहे हैं. इस दौरान यमराज लोगों को मृत्यु का भय दिखा रहे हैं और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
आगरा की सड़कों पर निकले यमराज, लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की दी नसीहत - यमराज ने लोगों को किया जागरुक
आगरा पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए अब यमराज को साथ लेकर चल रही है. सड़कों पर पुलिस के साथ यमराज घूम-घूम कर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का उपाय बता रहे हैं.
![आगरा की सड़कों पर निकले यमराज, लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की दी नसीहत yamraj on road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6872216-108-6872216-1587395045262.jpg)
सड़क पर यमराज
थाना सदर क्षेत्र में आगरा कैंट रामलीला में काम करने वाले कलाकार विभांशु कोहली ने सोमवार को यमराज के वेश में कैंट क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया. यमराज को अपने सामने देख लोगों का थोड़ा सा मूड फ्रेश हुआ और साथ ही उनमें जागरूकता भी दिखाई दी.
पुलिस का कहना है कि लोग हमारी बात मानें और यमराज की बात मानें ताकि उनका जीवन बचा रहे और वो सब सुरक्षित रहे. यमराज लोगों को इस वायरस के संक्रमण से होने वाले नुकसान का भी डर दिखा रहे हैं.
Last Updated : May 29, 2020, 7:33 PM IST