उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अंडर-19 वर्डकप में भारत को जीत दिलाने के लिए ध्रुव जुरैल के घर पूजा - आगरा ताजा समाचार

अंडर-19 वर्डकप के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के उप कप्तान आगरा के पहले वर्डकप फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी ध्रुव जुरैल के घर पर पूजा पाठ की गई.

etv bharat
ध्रुव जुरैल के घर की गई पूजा.

By

Published : Feb 9, 2020, 7:38 PM IST

आगरा:अंडर-19 वर्डकप के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के उप कप्तान आगरा के पहले वर्डकप फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी ध्रुव जुरैल के घर पर पूजा पाठ की गई.

ध्रुव जुरैल के घर की गई पूजा.

परिवार की निगाह ध्रुव जुरैल पर
अंडर-19 वर्डकप 2020 के फाइनल मैच की पहली पारी में बैटिंग कर रही भारतीय टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर खेलने आए ध्रुव जुरैल रन लेते समय रन आउट हो गए. इसके बाद उनके परिवार के लोग काफी मायूस हो गए. हालांकि परिजनों का कहना है कि पाकिस्तान वाले मैच जैसा ही हाल हो गया है, लेकिन हर कीमत पर भारत मैच जीतेगा.

बेहतरीन बल्लेबाज हैं ध्रुव
आपको बता दें कि आगरा के होनहार खिलाड़ी ध्रुव जुरैल भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. अभी वर्डकप में इनकी गिनती भारत के धुआंधार खिलाड़ियों में हैं. ध्रुव जुरैल के परिवार की निगाह रविवार को खेले जा रहे फाइनल मैच पर लगातार बनी हुई है. परिवार का कहना है कि भारत हर हाल में इस मैच में जीत हासिल करेगी.

इसे भी पढ़ें:-आगरा : भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 2005 की 2824 बीएड डिग्री फर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details