आगरा:सावन के पहले सोमवार एक ओर जहां भक्ति की बयार बह रही है, वहीं ताजमहल पर माहौल खराब होने के डर से प्रशाशन को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी पड़ गई है.
आगरा: शिव सेना ने किया ताज महल में पूजा करने का एलान, सुरक्षा कड़ी - आगरा की खबरें
उत्तर प्रदेश की आगरा में शिवसेना के अध्यक्ष बीनू लवानिया ने शिवसैनिकों द्वारा ताजमहल की आरती किए जाने का एलान किया है. पूजा में किसी तरह का कोई विघ्न न आए इसके लिए ताज महल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
ताज महल पर कड़ी सुरक्षा.
ताज महल पर कड़ी सुरक्षा.
जानें क्या है पूरा मामला
- शिवसेना के अध्यक्ष बीनू लवानिया ने शिव सैनिकों द्वारा ताजमहल की आरती किए जाने का एलान किया है.
- इसको देखते हुए AIS ने भी सुरक्षा के लिए प्रशासन को पत्र लिखा.
- प्रशासन ने ताजमहल और उसके आस पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
- एडीएम सिटी केपी सिंह का कहना है की सभी सुरक्षा के इंतजाम पूरे हैं.
- किसी को भी किसी तरह का हंगामा नहीं करने दिया जाएगा.
बता दें कि शिवसेना ताजमहल को तेजोमहल मानती है और सावन के चारों सोमवारों को ताजमहल को तेजोमहल मानते हुए शिवसेना के अध्यक्ष बीनू लवानिया ने शिवसैनिकों द्वारा आरती किये जाने का ऐलान किया है.