आगरा. 22 मार्च को पूरे विश्व में विश्व जल दिवस मनाया जाता है लेकिन ताजनगरी के कई इलाकों में जल संकट बना हुआ है. यहां कई सालों से हालात एक जैसे हैं. वार्ड नंबर 65 प्रकाश नगर में 11 साल पहले गंगाजल की पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन 11 सालों में एक बार भी पानी की सप्लाई न होने से 4 करोड़ 80 लाख बर्बाद हो गए. क्षेत्र के पार्षद पति अरविंद मथुरिया ने बताया कि पूरे शहर में कई ऐसे इलाके हैं जहां गंगाजल नहीं मिल रहा है. हमारे वार्ड 65 में यमुना का पानी भी नहीं मिलता. मजबूरन लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ता है.
पार्षद पति अरविंद ने बताया कि भीम नगरी सजने के दौरान वार्ड नंबर 65 में 4 करोड़ 80 लाख की लागत से इस क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाई गई थी. पाइप लाइन बिछाने का मुख्य उद्देश्य यह था कि घर-घर लोगों को सप्लाई का पानी मिल सके. ठीक 11 साल होने को आ गए अभी तक एक भी घर को पानी नहीं मिला. अमृत योजना के तहत गंगाजल की सप्लाई इस क्षेत्र में होनी थी लेकिन अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि पाइप लाइन काफी पुरानी हो चुकी है. पुरानी पाइप में पानी की सप्लाई नहीं हो सकता. पानी सप्लाई के लिए दोबारा से पाइप लाइन बिछाने होगी.